टीकमगढ़ नगर के बड़ा तालाब स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पर सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यह कथा पं.श्री सुदेश चतुर्वेदी ( शास्त्री). के मुखारविंद से सुनाई जाएगी
इसको लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है बताया गया है कि सभी की सुख शांति और निरोगी काया की भावना को लेते हुए यह आयोजन किया जा रहा है बताया है कि श्री राम राजा सरकार एवं श्री कुण्डेश्वर भगवान की कृपा से पितृ मोक्ष, त्रेताप नाशक सुख सम्पत्ति दायक अपने (माता-पिता) पूर्वज, पितु मोक्ष एवं पितृ दोष के निमित श्रीमद् भागवत महापुराण का पाठ एवं गीता पाठ, विष्णु सहस्त्रनाम् पाठ, पितृ दोष पूजन अपने पित्रों के निमित्त के लिये सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम दि. 18.09.2022 कलश यात्र, पुराण बेहकी, श्री मागवत कथा प्रारम्म दि. 21.09.2022-श्रीराम कथा, श्रीकृष्ण जन्मोत्यव दि. 24.09.2022-श्री सुदामा चरित कथा, होली महोत्सव दि. 25.04.2022-हवन, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण एवं पितृ विसर्जन
श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं.श्री सुदेश चतुर्वेदी ने कहा कि टीकमगढ़ नगर के श्रद्धालुओं से विनम्र निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुण्य लाभ लेवे
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
1 Comments
These special linked massive wins could be earned by hitting a royal flush. thecasinosource.com The guidelines for Jacks or Better video poker are the same as for five-card draw poker. However, there is no a|there isn't any} raising or bluffing and also you're not likely half in} "against" different players.
ReplyDelete