Header Ads Widget

34 से अधिक अपराध घटित करने वाला आदतन अपराधी सद्दाम खटीक को थाना पुलिस ने तलवार लिए किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे द्वारा चलाये जा रहे आदतन अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं SDOP महोदय बी0डी0 त्रिपाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी0 वीरेन्द्र सिंह पवांर द्वारा थाना कोतवाली पुलिस बल की टीम गठित कर आन अपराधियो, जुआ, सट्टा, शराब से संबंधित अपराध करने वाले अपराधियो पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य पर थाना कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना कोतवाली के नरैया मोहल्ला क्षेत्र का रहने वाला आदतन अपराधी सचिन उर्फ सद्दाम खटीक जो की अभी कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा है, तलवार लेकर घूम रहा है और निश्चित है कोई संगीन वारदात को अंजाम दे सकता है। सचिन उर्फ सद्दाम खटीक के विरुद्ध थाना कोतवाली में लगभग 34 आपराधिक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध होने से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लिया गया और कार्यवाही हेतु तत्काल टीम रवाना की गई जो आदतन अपराधी सचिन उर्फ सद्दाम खटीक को वारदात करने की नियत से तलवार लेकर घूमते हुये पाये जाने पर गिरफ्तार कर सद्दाम खटीक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 705/22 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी को न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया जाना है।
सद्दाम खटीक के विरुद्ध पूर्व में ही जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट टीकमगढ के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है जिसमें जिला बदर का आदेश होना शेष है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 वीरेन्द्र सिंह पंवार, उपनिरी0 अवनीश गिरी, आर. रामणी आर0 541 अनिल, आर0 342 आनंद, WRS सेवक अहिरवार तथा अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments