Header Ads Widget

पुरानी पेन्सन बहाली को लेकर हड़ताल जारी हड़ताल का 10 वा दिन


आज़ाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले चल रही हड़ताल 10वें दिन जारी रही । अध्यापक शिक्षकों ने बताया की पहले दौर की बैठक बेनतीजा रही कल होने वाली बैठक में कुछ निर्णय निकलने की संभावना है । उधर सरकारी खेमे में पुरानी पेन्सन को लेकर हलचल दिखाई देने लगी है । पूर्व मुख्य मंत्री कमल नाथ ने हड़ताल को जायज ठहराते हुए अध्यापक शिक्षकों को अपनी बात रखने के लिए राजधानी में जगह न देने पर सरकार पर गैर लोकतांत्रिक होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेश की सरकार बनते हुए पुरानी पेन्सन बहाल कर दी जाएगी, एवं कर्मचारियों मी लंबित सभी मांगो का तत्काल निराकरण कर दिया जाएगा । 10वें दिन की हड़ताल के दौरान जिलाध्यक्ष सतीश खरे ने अध्यापक शिक्षकों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन हड़ताल स्थल अस्पताल चौराहे पर आने का आह्वान किया श्री खरे ने कहा की संख्या बल ही हने पुरानी पेन्सन सहित हमारी मांगो का निराकरण करा सकती है प्रदेश के बिभिन्न जिलों में हजारों शिक्षक हड़ताल पर है हजारों शिक्षक धरना स्थल पर पहुंचकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा रहे । अगर कर्मचारियों का यही रवईया रहा तो हमे मिलने वाली पेन्सन में कृपांक लग सकता है । सभी शिक्षक साथी सहित पेन्सन बिहीन कर्मचारी धरना स्थल पर पहुंच कर आवाज बुलंद करें ।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments