टीकमगढ़। आज दिनाक 08.08.2022 को जागरुक छात्र युवक मंडल संचालक
करन उटमालिया और रानू कड़ा द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे टीकमगढ़ नजरबाग से कुंडेश्वर धाम मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली गई जिसमे समस्त स्कूलों के बच्चे एवम शिक्षक और देशप्रेमी बन्धु एवं शिव भक्त भी सामिल रहे ।
इस अवसर पर तिरंगा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा भी की गई ।
तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले राधे राय, राजा श्रीवास्तव, लकी वाल्मीक, भरत कश्यप, अंकित अहिरवार, आशीष करौसिया, खटीक, आदि ।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments