Header Ads Widget

जान लेवा हमले के फरार आरोपी को अवैध कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी बीडी त्रिपाठी के द्वारा शहर मे हो रहे गंभीर अपराध के फरार आरोपियो एवं फरार इनामी आरोपियो की गिरफ्तारी एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है।
इसी तारतम्य में थाना कोतवाली टीकमगढ के अपराध क्रमांक 497 / 22 धारा 341, 294,323,307,34 ता0हि0 25/27 आर्म्स एक्ट के फरार इनामी आरोपियो की तलाश ग्राम सुकवाहा में की गई तो सूचना पर ग्राम सुकवाहा में फरार इनामी 3000 रूपये का आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर पिता सरदार सिंह बुंदेला उम्र 48 साल नि0 सुकवाहा को उसके कुआ पर मय स्टाफ के घेरा बंदी कर पकङा एवं घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर का देशी कट्टा जप्त किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मैं पेश किया गया है

उक्त कार्यवाही मे निरी वीरेन्द्र सिंह पवार, उनि रामसेवक झां प्रआर0 178 गजाधर, प्र0आर0 247 मनोज, आर0 194 शिवशंकर नायक, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments