Header Ads Widget

अस्पताल में तीसरे प्लांट की हुई स्थापना जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर किया लोकार्पण

टीकमगढ़ । बुधवार 3 अगस्त 2022 को सुबह जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिला अस्पताल मे फीता काटकर पर मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन प्रदान करने वाले प्लांट का लोकार्पण एवं शुभारंभ कराया इस मौके संबंधित फाउंडेशन के सरिता बहल कंट्री ग्रुप सीएसआर हेड साउथ एशिया डायरेक्टर बायर फाउंडेशन इंडिया धनलक्ष्मी सीनियर मैनेजर सीएसआर बायर फाउंडेशन इंडिया अमोल चतारे मैनेजर लेबरनेट इंडिया प्रायव्हेट लिमटेड वरिष्ठों सहित अपर कलेक्टर अभयसिंह ओहरिया एसडीएम सीपी पटेल सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला सहित जिला अस्पताल के संबंधित कर्मचारी गण एवं अन्य वरिष्ठ गणमान्य जन मौजूद रहे 500 लीटर पर मिनट से ऑक्सीजन देने वाला यह प्लांट वायर फाउंडेशन की तरफ से दिया गया है जो पूरी तरह क्षमता से भरपूर है और 500 लीटर पर मिनट में ऑक्सीजन देने की क्षमता रखता है जिसका लोकार्पण शुभारंभ समारोह पूर्वक जिला अस्पताल में किया गया ।जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि 1000 लीटर पर मिनट का प्लांट पहले भी आ चुका है और 500 लीटर पर मिनट वाला प्लांट एक इससे पहले भी आ चुका है जहां हमारे जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है और अब जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी। उल्लेखनीय है कि बायर द्वारा समर्थित लेबरनेट द्वारा क्रियान्वित ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल के किचन के पास लगाया गया जो वायर द्वारा समर्थित है लेबर्नेट द्वारा क्रियान्वित है प्लांट की छमता 1 मिनट में 500 लीटर ऑक्सीजन जनरेट करने की है। और यह जिला अस्पताल में ऑक्सीजन का तीसरा प्लांट है जो स्थापित किया गया है जिसका लोकार्पण शुभारंभ जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर किया।

Post a Comment

0 Comments