Header Ads Widget

मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 30 वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही


 सागर वायपास मार्ग पर लगाई गई मजिस्ट्रेट चैकिंग,दो पहिया, चार पहिया ओर बड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई,जिसमे बगैर दस्ताबेजो के ओर यातायात नियमो का उल्लंघन करने बाले चालको सहित वाहनों पर कार्यवाही,30 वाहनों पर हुई चलानी कार्यवाही, जिसमे सीजेएम सपना पोर्ते, मजिस्ट्रेट चेतना रूसिया, मजिस्ट्रेट अमित निगम एवं न्यायालय का स्टाफ, डीएसपी प्रिया सिंधी, कोतवाली प्रभारी बीरेंद्र सिंह पंवार सहित पुलिस बल और ट्राफिक का स्टाफ मौजूद रहा,

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments