Header Ads Widget

ओरछा से चलकर कुंडेश्वर धाम पहुंचे कावड़ यात्री

सावन के महीने में कावड़ यात्री कांवर यात्रा लेकर अलग-अलग धार्मिक स्थानों पर पहुंचते हैं जिसको लेकर आज टीकमगढ़ नगर में एक कावड़ यात्रा निकाली गई बताया गया है कि यह कावड़ यात्रा रामराजा सरकार की नगरी ओरछा से प्रारंभ हुई और वहां से कावड़ लेकर पैदल यात्रा शुरू की इस दौरान जगह कावड़ यात्रियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया वही आज रात्रि 8:00 बजे टीकमगढ़ नगर के प्रमुख चौराहों से होकर कावड़ यात्रा निकाली गई इस कावड़ यात्रा में करीब 20 गांव के सैकड़ों कावड़िया निकले कांवर लेकर जाने वाले लोगों ने बताया की यह यात्रा ओरछा से ही प्रारंभ की गई थी और आज रात्रि में कुंडेश्वर पहुंचेंगे जहां पर सुबह भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करके यात्रा का समापन किया जाएगा


टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments