Header Ads Widget

आदर्श मानस प्रेरणा समिति मैं मनाई मुन्नी देवी नायक की पुण्यतिथि


टीकमगढ़ | जिला अस्पताल परिसर में बने आदर्श मानस प्रेरणा सेवा समिति सन 2006 से लगातार कार्यरत है जहां पर जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके अटेंडरों को भोजन की सुविधा उपलब्ध करवाती है आज टीकमगढ़ नगर के जाने-माने स्वर्गीय श्री ग्यासी लाल नायक नगर सेठ की धर्मपत्नी स्वर्गीय मुन्नी देवी नायक की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र राजेश नायक नगर सेठ जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर अपनी मां मुन्नी देवी की पुण्यतिथि पर मरीजों एवं उनके अटेंडर एवं गरीब लोगों को भोजन कराया उन्होंने बताया कि लगातार 7 वर्षों से हम अपने माता पिता की पुण्यतिथि आदर्श मानस प्रेरणा समिति मैं पहुंच कर मनाते हैं  वही आदर्श मानस प्रेरणा समिति के संचालक ने बताया कि सन 2006 से लगातार यहां पर सेवाएं दी जाती हैं कोरोना काल में भी यह सेवा लगातार जारी रही उन्होंने कहा कि बर्थडे हो शादी की सालगिरह हो या फिर पुण्यतिथि हो इन अवसरों आप गरीब असहाय लोगों को भोजन करा सकते हैं कार्यक्रम में सोनू खान ग्यासी पठा ओम प्रकाश सोनी मोहन सोनी राजेंद्र असाटी अनूप नायक केशव राव गिरीश खरे चेतन नायक प्रदुम जैन अशोक गंगेले नितिन नायक आनंद नायक छोटू नायक मुख्य रूप से उपस्थित रहे

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments