टीकमगढ़ |जिले के बल्देवगढ़ ग्राम मलगुवां में सुबह से धूप खिली हुई थी और अचानक मौसम में बदलाव हुआ बारिश के साथ अचानक बिजली चमकी और सीधे मलगुंवा मैं जैन मंदिर पर बिजली गिरी जिसमें मंदिर के ऊपर एक छिद्र बन गया जब वहां के लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि बिजली जरूर गिरी है लेकिन गुरुवर की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई बुधवार की दोपहर करीब 2:00 बजे आकाशी बिजली गिरी जहां यह आकाशीय बिजली जैन मंदिर पर गिर गई हालांकि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments