Header Ads Widget

जगत नगर ग्राम पंचायत में सुरेंद्र यादव बने उपसरपंच

मोहनगढ़। जगत नगर ग्राम पंचायत में उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सुरेंद्र यादव निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए है जनपद पंचायत जतारा के अंतर्गत जगत नगर में उपसरपंच के चुनाव के तृतीय चरण में जगत नगर में उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सुरेंद्र यादव को उपसरपंच के रूप में चुना गया है। इसी दौरान अधिकारी धनीधर ,सुदामा प्रसाद तिवारी सचिव ,रविंद्र यादव अजीत जैन जीआरएस,एवं ललिता आदिवासी सरपंच ,धनंजय राजा ,बबलू राय ,राकेश यादव बृजेश यादव ,जस्सू अहिरवार ,एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments