टीकमगढ़। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने गुरुवार के दिन ताल दरवाजा स्थित जिला कांग्रेस के कार्यालय में शाम करीब 5.30 बजे एक प्रेस वार्ता की इस मौके मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवीन साहू सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश मिश्रा दद्दी एवं टीकमगढ़ नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद पप्पू मलिक रामकुमार यादव यशवंत बाल्मीक एवं संजय नायक अनीस अहमद देवीदयाल अहिरवार व कांग्रेस के अनेक नेता कार्यकर्ताओं सहित प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु मौजूद थे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्रीमती सुषमा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि मेरे पति एवं मेरे बेटे शाश्वत सिंह पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि ना उनके पास कोई हथियार था और ना ही किसी प्रकार की मारपीट की गई है क्योंकि यह मामला पूरा प्रशासन के समक्ष हुआ था जहां पूरा पुलिस प्रशासन भी मौजूद था उसके बाद भी झूठे मुकदमा दर्ज कर झूठी धाराएं लगाई गई हैं जो उचित नहीं है श्रीमती सुषमा यादवेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और मौका ए वारदात पर जो कुछ हुआ वहां जनता ने सब कुछ देखा है एवं पुलिस प्रशासन भी वहां मौजूद था प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे उसके बाद भी मेरे पति और मेरे बेटे पर झूठी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जो एक तरफा कार्यवाही की गई है और हम लोगों के आवेदन तक नहीं लिए गए जो प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही है विवाद में सम्मिलित भाजपाई एवं प्रशासन पर श्रीमती सुषमा यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने तमाम आरोप लगाए और कहा कि मामले में निष्पक्ष कार्यवाही की जाए। उल्लेखनीय है कि मामला 13 जुलाई 2022 का है जहां नगर पालिका टीकमगढ़ के मतदान के दौरान वार्ड क्रमांक 01 में विवाद हुआ था जिस विवाद को लेकर श्रीमती सुषमा यादवेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में अगर निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो आगामी समय में कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। वहीं इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि मामले में निष्पक्ष कार्यवाही नहीं हुई तो जिला कॉन्ग्रेस प्रदेश स्तरीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में सड़कों पर उतर कर जब तक आंदोलन करेगी तब तक निष्पक्ष जांच नहीं होगी।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments