टीकमगढ़ | जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर 4 मवेशियों की मौत होने का मामला सामने आया है वही पहला मामला चकरा मैं 2 मवेशियों की मौत एवं टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम जगत नगर में खंबे की स्टिक से करंट फैला और वहां पर भी दो मवेशियों की मौत हुई है जगत नगर निवासी राजू यादव ने बताया कि कई दिनों से बिजली विभाग को सूचित कर रहे थे लेकिन कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा जिसमें बिजली विभाग की घोर लापरवाही है वही चकरा के राजेंद्र यादव द्वारा बताया गया है कि सुबह उनकी भैंस और एक पडिया सुबह घास चरने हुए गई थी तभी चकरा स्थित कब्रिस्तान के पास बिजली के नंगे तार टूटे पड़े हुए थे जिसकी चपेट में आने से दोनों मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई इसके बाद वहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया राजेंद्र यादव द्वारा बताया है कि रात के समय बिजली के तार टूट गए थे और बिजली विभाग को कई बार फोन लगाया गया लेकिन के द्वारा फोन नहीं उठाया गया बिजली विभाग की लापरवाही बताइए जब तार टूट चुके थे करंट क्यों छोड़ा गया था अगर उन तारों में करंट नहीं होता तो शायद उनकी मवेशियों की मौत नहीं होती उनके द्वारा बिजली विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना बताई
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments