टीकमगढ़। गुरुवार को चौकी प्रभारी देवरदा उनि अनफासुल हसन को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुड्याला से कुछ ही देर में एक बोलेरो अवैध शराब लेकर निकलने वाली है। जिसको लेकर मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से मय हमराह स्टाफ के सूचना की तस्दीक होते ही मुखबिर द्वारा बताए स्थान की ओर रवाना हुआ। जहाँ कुछ समय पश्चात मुखर द्वारा बताए गये बोलेरो छतरपुर रोड की ओर निकलते दिखी। जिसके बाद उक्त वाहन का पीछा कर हटा रोड कें पस ओवरटेक कर घेराबंदी कर संदेही वाहन को रोका एंव वाहन की तलाशी ली। तलासी के दौरान वाहन में पीछे की ओर अवैध शराब की 15 पेटी देखी दिखाई दिए। जिन्हें खोलकर देखने पर उनमें भरी हुई 8 पेटी देशी मसाला शराब लाल, एंव 7 पेटी देशी मदिरा प्लेन के कुल 15 पेटी अवैध शराब कीमती 52 हजार 350 रुपये मय एक बोलेरो कार के आरोपीयो जो कि गोलू उर्फ ब्रजबिहारी पिता धर्मदास उर्फ धर्म यादव उम्र 25 साल निवासी. ग्राम अहार, राजेन्द्र पिता स्व.ग्यासी लोधी उम्र 34 साल निवासी ग्राम लड़वारी के कब्जे से बरामद की गई। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस.डी.ओ.पी., थाना प्रभारी बल्देवगढ़ प्रीती भार्गव के मार्गदर्शन में उनि अनफासुल हसन चौकी प्रभारी देवरदा सउनि. सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, आर. माधव, आर. ऋषि प्रताप, चौकी देवरा की भूमिका रही।
0 Comments