Header Ads Widget

ग्राम नदंनवारा तालाब मे बिलास्टिंग होने से 13 गांव हो रहे प्रभावित

 टीकमगढ़ | जिले के ग्राम नदंनवारा तहसील मोहनगढ़ थाना मोहनगढ़ के ग्रामीणों ने आज टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया है कि नंदनवारा मैं राजाशाही पूर्व का तालाब है, तथा तालाब / नहर से ग्राम बुदर्रा, ककावनी, लुहरगुंवा, नदंनवारा, खरबम्हौरी, शंकरगढ़, केशरीगंज, खाकरौन, जैरोन, मजल, ममोरा, पाराखेरा, खदरी के किसान अपने खेतों की सिंचाई करते है, उक्त तालाब पहाड़ के पास स्थित है, जिसमें दो गौरा की खदाने चल रही है एवं खदान का संचालन पवन जैन एवं दूसरी खदान का संचालन हेमलता मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है और व्यक्ति खदानों का ठेका लिये हुये है, व खदाने लगभग 30 वर्ष पूर्व से चल रही है, तालाब का पानी पहाड से रूका हुआ है, उक्त दोनों खदानों में बलास्टिंग की जाती है जिस कारण तालाब / नहर बलास्टिंग के कारण खिसक सकती है, और पानी जो कि उक्त ग्राम में एक मात्र जल का स्त्रोत तालाब ही, अगर उक्त तालाब खिसक जायेगा जिससे तालाब में भरा हुआ पानी बह जायेगा जिससे किसान जो उक्त तालाब से अपने खेतों की सिंचाई करते है वह तालाब में पानी न होने से अपने खेतों की सिचाई नहीं कर पायेगें और वह खेती नहीं कर पायेगें उनकी फसलें बर्बाद हो जायेगी और उनके परिवार के भूंखो मरने की नौवत आ जायेगी ज्ञापन देने वालों में आनंद हाकिम सिंह उदयभान रिंकू मानवेंद्र अजय यादव जसविंदर रिशु केवट सूर्यभान आदिवासी राजा आदिवासी मुख्य रूप से उपस्थित रहे

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments