टीकमगढ़ | जिले के मोहनगढ़ थाना अंतर्गत दिनांक- 13.07.22 को ग्राम बहादुरपुर पहाड़ी की ग्रेनाईट खदान मे अज्ञात व्यक्ति पुरुष उम्र करीवन 35 साल के शव मिलने पर सूचनाकर्ता राकेश पिता दयाली वंशकार उम्र 36 वर्ष चौकीदार निवासी ग्राम बंधा जी थाना मोहनगढ की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 28/2022 धारा 174 जाफौ0 कायम कर जांच में लिया गया। दौरान पंचनामा कार्यवाही मृतक की पहचान मुल्ला डीमर पिता ठलुआ डीमर उम्र 35 साल निवासी ग्राम सतगुंवा थाना लिधौरा जिला टीकमगढ (म.प्र.) के रूप में की गयी। मृतक की पीएम रिपोर्ट में गला दबाने एवं सिर में हार्ड एण्ड ब्लंट आब्जेक्ट से आई चोट से कोमा में जाने से मृतक मुल्ला डीमर की मृत्यु होने से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 139/2022 धारा 302.201 भादवि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त खरे जी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एसडीओपी जतारा दिलीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना मोहनगढ़ के अपराध क्रमांक- 139/2022 धारा 302,201 भादवि0 इजाफा धारा 120 बी, 34 भादवि0 के अंधे कत्ल का खुलासा हेतु टीम गठित की गई प्रकरण की विवेचना दौरान अज्ञात आरोपियो की पतारसी की गई जिसमें मुखविरो से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपिया श्रीमति भानवती केवट उम्र 30 साल निवासी बंधा जी के मृतक से अवैध संबंध थे जिस पर उक्त आरोपिया के घर वालो को मृतक मुल्ला केवट का आरोपिया के घर आने पर एतराज था मृतक द्वारा आरोपिया भानवती केवट को इसी बात को लेकर बार बार परेशान करने एवं दबाब बनाने के कारण उक्त आरोपिया भानवती केवट द्वारा अपने देवर आरोपी रामप्यारे केवट एवं गांव के राकेश उर्फ नेता पाल के साथ मिलकर मृतक मुल्ला केवट को जान से मारने की योजना बनाई। योजना के अनुसार दिनांक 11-12.07.22 की रात्रि करीब 2 बजे भानवती केवट ने मुल्ला डीमर को बहादुरपुर रोड पर सरकारी स्कूल के पास बुलाया भानवती केवट रोड पर अकेली खड़ी हो गयी थी। रामप्यारे केवट व राकेश उर्फ नेता पाल रोड के किनारे छुप गये। जैसे ही मुल्ला ढीमर, भानवती के पास आया रामप्यारे ने मृतक मुल्ला के सिर में एक डण्डा मारा जिससे वह जमीन पर गिर पडा, राकेश उर्फ नेता पाल ने मुल्ला की गर्दन को लात से दबा दिया। नेता पाल व भानवती नें मुल्ला के हाथों को पकङकर उसे दबा लिया, भानवती 'के उसके ऊपर चढकर बैठ गयी थी। फिर तीनों लोग उसे तब तक दबाये रहे थे जब तक कि वह मर नहीं गया फिर तीनों नें मुल्ला की लाश को छुपाने के लिये उसे वहां से उठाया और उसकी लाश को बहादुरपुर की ग्रेनाईट की खदान में पत्थर की ओट में छिपाकर रख दिया। आज दिनांक 17.07.2022 को आरोपिया भानवती पत्रि नाथूराम केवट उम्र 30 साल निवासी बंधा जी, आरोपी रामप्यारे पिता लखन केवट उम्र 32 साल निवासी बंधा, आरोपी राकेश उर्फ नेता पाल पिता दुरजू पाल उम्र 35 साल निवासी बंधा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नसीर फारूकी थाना प्रभारी . 118 शैलेन्द्र चौधरी, प्र.आर. 533 सनिल शर्मा, आर. 545 अजीत जादौन, आर. 613 अमित ओझा, आर. 534 रजित दांगी, आर. 95 राघवेन्द्र कमरिया, आर. 526 सुनील, आर.476 सत्येन्द्र, आर.458 बिष्णु तिवारी, आर. चालक 514 यशवंत यादव, म. आर. 714 ज्योति समेले, म. आर. 727 नमिता मालवीय का सराहनीय भूमिका रही।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments