Header Ads Widget

पंचायत चुनाव को लेकर दुरुस्त किए जा रहे बैलट बॉक्स


टीकमगढ़। जहां नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका और नगर परिषदों के चुनाव की सरगर्मी जारी है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में चारों ओर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है जिसको लेकर निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चुनावी क्रियान्वयन में जुटा हुआ है जहां जिला प्रशासन के सभी चुनाव में लगे संबंधित अधिकारी कर्मचारी चुनाव कराने की तैयारियों में जुटे दिखाई दे रहे हैं पंचायतों में चुनाव को लेकर बैलट बॉक्सों को सही कराया जा रहा है और उनको दुरुस्त किया जा रहा है कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखे सभी बैलट बॉक्सों की जांच पड़ताल की जा रही है और उन्हें ठीक करा कर लखवाया जा रहा है जहां सोमवार 20 जून 2022 को बैलट बॉक्सों में सुधार कराया गया। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशों और आदेशों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की संपूर्ण तैयारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है जिसको लेकर तमाम चुनावी गतिविधियां संचालित की जा रही है।

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments