Header Ads Widget

शराबी पति को महिला ने सारेराह पीटा



टीकमगढ़ | जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक महिला द्वारा एक युवक के साथ चप्पलों से मारपीट की जा रही है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जानकारी के अनुसार यह दोनों पति पत्नी है पति द्वारा शराब पीने पर पत्नी के द्वारा उसके साथ चप्पलों से मारपीट की गई और उसे सबक सिखाने की कोशिश की गई जिसका वहां से किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसको ऐसा भी मान सकते हैं कि शराबी पति की हरकतों से तंग आकर महिला द्वारा पति पर चप्पलों की बौछार कर दी यह सबब उन शराबियों के लिए भी है जो शराब पीकर अपने परिवार में गाली-गलौच करते हैं महिला की जागरूकता के चलते उसने अपने पति को सबक सिखाया और शहर के नए बस स्टैंड पर चप्पलों से मारपीट करना शुरू कर दिया जानकारी में पता लगा है कि पुरुष द्वारा गेहूं बेचकर शराब पी गई जिससे पत्नी खपा हो गई और उसके द्वारा अपने पति के साथ नए बस स्टैंड पर चप्पलों की बौछार कर दी और लोग तमाशबीन देखते रहे पत्नी द्वारा अपने पति को चप्पलों से सबक सिखाया गया है कि शराब पीना सेहत और परिवार दोनों के लिए हानिकारक है


टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments