Header Ads Widget

शराब से भरा ट्रक पलटते ही राहगीरों ने लूट ली शराब

टीकमगढ़ | ग्वालियर से जबलपुर जाते हुए शराब से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर टीकमगढ़ झांसी मुख्य मार्ग पर बम्होरी बराना के पास करीब 1:00 बजे पलट गया हादसे के बाद टीकमगढ़ झांसी मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण किया मिली जानकारी के अनुसार देसी शराब की 1500 पेटी लेकर एक ट्रक ग्वालियर से जबलपुर जा रहा था जो अनियंत्रित होकर बमोरी बराना गांव के पास पलट गया शराब की पेटियां और क्वार्टर सड़क पर बिखर गए शराब से भरा ट्रक पलटने की जानकारी लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और शराब की लूट शुरू हो गई जब शराब की पेटी गिरी और देसी शराब लोगों ने देखी तो शराब लूटने की होड़ मच गई इस दौरान बुजुर्ग युवा बच्चे थैला और पॉलिथीन लेकर शराब के क्वार्टर लूटने पहुंच गए और शराब उठाकर भाग निकले स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोग पांच से 10 पेटियां तक और उठा ले गए हादसे की सूचना दिगौडा थाना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची दिगौडा थाना पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया थाना प्रभारी हिमांशु चौबे ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया ट्रक के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है वही जेसीबी के माध्यम से ट्रक को दिगौडा थाना लाया गया एवं शराब की पेटियों को पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षित रखवाया गया है मामले की जांच की जा रही है शराब के परिवहन को लेकर आबकारी विभाग ने भी छानबीन शुरू कर दी है

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments