Header Ads Widget

मारपीट से तंग कैदी ने किया ड्रामा जेल में फैली रही सनसनी

टीकमगढ़ |आज टीकमगढ़ जिला जेल में कैदी द्वारा पेड़ पर चढ़कर घंटों ड्रामा किया गया जिसको पेड़ से उतारने के लिए जेल अधीक्षक प्रतीक जैन द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया की जेल के अंदर बरगद के पेड़ पर लगभग 50 फीट की ऊंचाई पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त कैदी पेड़ पर चढ गया है प्लाटून कमांडर अमित दुबे के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई वही प्लाटून कमांडर अमित दुबे ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया और कैदी को बातों में उलझा कर दूसरी ओर से रेस्क्यू कर लिया वही टीकमगढ़ नायब तहसीलदार भी पहुंचे जेल अधीक्षक प्रतीक कुमार जैन द्वारा बताया गया है कि जेल में बंद कैदी राजा भैया 302 केस में आया है और इस पर पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज रहे हैं यह गुस्से वाला व्यक्ति है और अन्य कैदियों के साथ लड़ाई झगड़ा करता है बीते दिन इसके द्वारा कैदियों के साथ लड़ाई झगड़ा किया गया था जिसको लेकर उसका बैरिक बदला गया था और आज उसके द्वारा जैल परिसर के अंदर पीपल के पेड़ चढ़कर घंटों ड्रामा किया गया जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कैदी द्वारा अन्य कैदियों से विवाद करता था और अन्य कैदियों को भी परेशान करता है इसको लेकर शिकायत कई बार की जा चुकी है और इसे अन्य बैरिक स्थांतरित किया गया था इसके बाद उसके द्वारा यह घटना की गई है हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद उसको पेड़ से नीचे उतारा गया एसडीई आरएफ टीम के संयुक्त कार्य के द्वारा उसके पेड़ से उतारा गया जिसमें प्लाटून कमांडर अमित दुबे, प्रभारी उपेंद्र सिंह ,ओम दत्त द्वारा कैदी को पेड़ से उतारने में अहम भूमिका निभाई

टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments