टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश के समस्त स्कूलों में नए शिक्षा सत्र प्रारम्भ के समय शासकीय विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव आयोजित किया जाता है इसी तारतम्य में शास० प्रा० शाला कुमस्याना में शाला में सफी मुहम्मद द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा बच्चों एवं पालकों को आमतिंत्र कर उन सभी का स्वागत किया गया अभिभावकों को निपुण भारत एवं मिशन अंकुर की जानकारी दी गई। छात्रों में अधिगम प्रतिफलों को प्राप्त करने के लिए राज्य में निपुण भारत एवं मिशन, अंकुर नाम से कार्यक्रम चलाया जा रहा है यह कार्यक्रम कक्षा पहली दूसरी के छात्रों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं बुनियादी कौशल विकसित करता है। . प्र० अ० एवं उनके साथी शिक्षक शिवचरण द्वारा बच्चों को पुस्तकें वितरित की गई, साथ ही कक्षा में ज्वायफुल लर्निंग की रोचक गतिविधियाँ कराई गई,
पालकों द्वारा इन क्रियाकलापों एवं विद्यालय सोन्दर्यकरण की सराहना की गई । शिक्षक शफी मुहम्मद द्वारा अपने उद्बोधन में स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम एवं शिक्षा के अधिकार के प्रति जागृत किया, ताकि बच्चें शिक्षा से जुड़े एवं ग्राम में शिक्षा के प्रति अनुकूल वातावरण निर्मित हो सके |
0 Comments