टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ प्रशांत खरे जी एवं अति. पुलिस अधीक्षक एम०एल० चौरसिया एवं एसडीओपी टीकमगढ प्रिया सिंधी के निर्देशन मे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय चुनाव को देखते हुये शहर मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विक्रय पर अंकुश लगाने व धरपकड हेतु थाना प्रभारी कोतवाली वीरेन्द्र सिंह पवार को आदेशित किया गया था । दिनांक 18.06.2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली के पउनि० अवनीश गिरि एवं हमराह स्टाफ द्वारा चौकी खिरिया के ग्राम मिनौरा में आरोपी नरेन्द्र सिंह बुंदेला पिता अमन सिंह बुंदेला उम्र 37 साल नि0 मिनौरा कुण्डेश्वर थाना कोतवाली टीकमगढ के कब्जे से 7 पेटी उत्तर प्रदेश की देशी अवैध शराब, कुल मात्रा 61 लीटर के अवैध आधिपत्य जप्त की गई है जिसपर से थाना कोतवाली टीकमगढ मे अपराध क्र० 548/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है । साथ ही उक्त शराब उत्तर प्रदेश के किस स्थान से लाई गई थी के श्रोत का भी पता किया जा रहा है कार्यवाही में थाना कोतवाली के निरी० वीरेन्द्र सिंह पवार, पउनि० अवनीश गिरि, प्रआर0 180 रामकृष्ण प्रआर0 272 ब्रजकिशोर, प्रआर0 130 बालचंद्र प्रआर0 247 मनोज, आर0 541 अनिल आर० चालक 342 आनंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments