टीकमगढ़ | पुलिस अधीक्षक टीकमगढ प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम0एल0 चौरसिया एवं एसडीओपी टीकमगढ प्रिया सिंधी के द्वारा अवैध हथियार लेकर घूमने वाले अपराधियों को पकडने हेतु निर्देशित किया गया था जो आदेश के पालन में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीकमगढ निरी0 श्री वीरेन्द्र सिंह पवार के दिशा निर्देशन में उनि आकाश रूसिया, प्र0आर0 180 रामकृष्ण, प्रआर0 228 अनुराग, आर0 436 दयाचंद्र, आर0 212 हरेन्द्र, आर0 341 पुष्पराज, आर0 541 अनिल पचौरी द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रशान्त उर्फ अनुज बाल्मीकि पिता आत्माराम बाल्मीकि उम्र 28 साल निवासी बाहरकोट मोहल्ला टीकमगढ को एक 12 बोर के देशी कट्टे एवं एक जिंदा राउण्ड सहित पकडा गया जिस पर 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द किया गया ।
टीकमगढ़ दर्पण से गिरीश कुमार खरे की रिपोर्ट
0 Comments