Header Ads Widget

कमाल का कैम्प' में बच्चे सीख रहे बुनियादी दक्षता

टीकमगढ़ । प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल के दौरान गिरे शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए जिला टीकमगढ़ में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में अभी प्रथम संस्था द्वारा जिले के लगभग 1060 गाँव में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अभी इसको लेकर स्वयंसेवकों  को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वयंसेवकों द्वारा समर कैंप में कक्षा 4 से 6 के बच्चों की पढ़ने की जांच कर शब्द स्तर तक के टारगेट बच्चों को अपने मोहल्ले में बैठाकर प्रतिदिन 1 से 2 घंटे भाषा और गणित विषय की मूलभूत दक्षताओं को कमाल की गतिविधियों से पढ़ाया जाएगा। इस कैंप का उद्देश्य जिन बच्चों को पढ़ने- लिखने में परेशानी हो रही है उनकी बुनियादी दक्षता को मजबूत करना है। जिससे उन बच्चों को आगे की कक्षा में पढ़ने व गणित की संक्रियाऐं हल करने में मदद मिल सके। बच्चे समर कैंप की गतिविधि को बड़े आनंद के साथ कर रहे है और खेल - खेल में सीख रहे है। जिला समन्वयक ब्रिजेश गौर ने बताया कि समर कैम्प का उद्देश्य कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई से बनी दूरी के गैप को कम करना है। टीकमगढ़ ब्लॉक में ब्लॉक समन्वयक आशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में समर कैम्प को स्वयंसेवकों द्वारा संचालित किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments