बागेश्वर धाम के प्रसाद वितरण में ग्राम डिकौली में आयोजन
टीकमगढ़ (अंशुमान रावत ) । शहर के भाजपा नेता एवं समाज सेवी राजेंद्र तिवारी द्वारा कल ग्राम डिकौली में बागेश्वर धाम के प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। ज्ञात हो की जनवरी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र जी महराज द्वारा भगवत कथा का आयोजन शहर में किया गया था। जिसमे ग्राम डिकौली से मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा में विशेष योगदान दिया गया। अभूतपूर्व कलश यात्रा को देखकर पीठाधीश्वर महराज अत्यंत प्रसन्न हुए थे। बाद में धाम पर कुण्डी महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे टीकमगढ़ से भी हज़ारो श्रद्धालु पहुंचे थे। यज्ञ के समाप्त होने पर पीठाधीश्वर द्वारा राजेंद्र तिवारी को यज्ञ का प्रसाद एवं भभूति वितरण का आदेश दिया गया था। समस्त गाँव में श्री तिवारी द्वारा प्रसाद भभूति का वितरण किया जा रहा है। ।
नेता नहीं परिवार के सदस्य के रूप में आगमन ।
ग्राम डिकौली वासियों द्वारा श्री राजेंद्र तिवारी का भव्य स्वागत किया गया। लगभग एक से डेढ़ हज़ार व्यक्तियों द्वारा उनके स्वागत में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई गयी। शुरुआत में माँ भवानी के मंदिर में सर झुकाने के बाद कन्याओं के चरण वंदन किये गए। अपने अभिभाषण में श्री तिवारी द्वारा सबसे पहले श्री वगेश्वर धाम की महिमा का वखान किया गया। इसके बाद उन्होंने बताया की आज यहाँ में किसी नेता की हैसियत से नहीं वल्कि आपके अपने परिवार के सदस्य के तौर पर उपस्थित हुआ हूँ। बागेश्वर धाम में यज्ञ का पूर्ण विवरण एवं कन्या विवाह कन्यादान की जानकारी ग्रामवासियों को श्री तिवारी द्वारा दी गयी। इसके बाद पुनः कन्याओं के चरण वंदन कर उन्हें प्रसाद वितरण करके समस्त ग्राम वासियों को प्रसाद भभूति एवं धाम का चित्र प्रदान किया गया। श्री तिवारी द्वारा मातृशक्ति का विशेष धन्यबाद किया गया और उनके कलशयात्रा में विशेष सहयोग की सराहना की गयी।
0 Comments