टीकमगढ़। राष्ट्र सेविका समिति, छतरपुर विभाग का प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग पपौरा जी स्थित सुदर्शन छात्रावास में 14 से 19अप्रेल तक चल रहा है। जिसमें जबलपुर से आईं मुख्य शिक्षका कृतिका सोनी एवं छतरपुर से पधारी नातू ताई ,सभी बहनों को प्रशिक्षण दे रहीं हैं। इस वर्ग में टीकमगढ़, छतरपुर,पन्ना, निवाड़ी जिले की बहनें शामिल हैं। वर्ग में राष्ट्र सेविका समिति की स्थानीय सभी दीदियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।18अप्रेल की सांयकाल प्रत्यक्षीकरण कार्यक्रम है जिसमें समिति से जुड़े सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस वर्ग में 54 बालिकाऐं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
0 Comments