बजरंग दल के संगठन विस्तार को लेकर बैठक संपन्न
पलेरा :- आज नगर के हरितला मंदिर प्रांगण में बजरंग दल की प्रखंड बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम गोवा कुडयाला कपासी धर्मपूरा लिधौरा टोरी टौरिया बखतपुरा रतवास टापरियन चौहान काछोरा आलमपुरा बन्ने बुजुर्ग बराना के ग्राम संयोजक एवं प्रखंड के दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसके मार्गदर्शक बजरंग दल जिला सह संयोजक बाली रैकवार जी रहे पलेरा प्रखंड के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस बैठक में धर्म रक्षा निधि के विषय में चर्चाएं हूं एवं प्रखंड घोषणाएं हुई प्रखंड सह विद्यालय प्रमुख अभिषेक राजपूत बजरंग दल प्रखंड दुर्गा वाहिनी प्रखंड संयोजिका बहन शिवानी सिसौदिया सह संयोजिका रूबी वर्मा आदि दायित्व पर घोषणाएं
No comments