भारतीय सोशलिस्ट पार्टी का जनसंपर्क अभियान जोरों पर
ललितपुर। सदर सीट से भारतीय सोशलिस्ट पार्टी प्रत्याशी अखलेश चौबे का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है विधानसभा प्रत्याशी अखलेश कुमार चौबे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तूफानी जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय सोशलिस्ट पार्टी का बनने जा रही है। वर्तमान में चल रही भाजपा की तानाशाही नीतियों से आमजन परेशान हैं। बीते पांच सालों में विकास का दावा करने वाली सरकार ने केवल जुमलेवाजी ही की हैं। आज भी सड़कें गढ्ढे मुक्त नहीं हो पायीं है। दिनों दिन मंहगाई और बेरोजगारी से जनपद सहित पूरे प्रदेश का बुरा हाल है। वहीं बिजली की बात करें तो, बिजली के बढ़े हुए बिल ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। फिलहाल ये ललितपुर की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है। प्रदेश के सियासी गलियारों में उनका खासा रसूख है। डॉ. अखलेश चौबे इस सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है। दरअसल डॉ.अखिलेश चौबे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। विधानसभा के चुनावी मैदान में अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए चुनावी मैदान में आये है। प्रत्याशी अखलेश चौबे ने कहा कि मौका मिलेगा तो करेंगे जनपद का विकास उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में इस सरकार के काल में काम नहीं हुआ है।
0 Comments