समिति प्रबंधक और सेल्समैन की मिलीभगत से राशन घोटाला किया गया
खाद्य अधिकारी ने कराई एफ.आई.आर दर्ज
पलेरा:- सहकारी समिति पुरैनिया में अनियमितताओं का बोलबाला चल रहा था वही हितग्राहियों द्वारा शिकायत की गई थी कि 2 माह का राशन सहकारी समिति पुरैनिया अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकान रमपुरा उर्फ़ निवावरी गरीब हितग्राहियों का राशन समिति प्रबंधक और सेल्समैन के द्वारा डकार लिया गया है पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार अवंतिका तिवारी से शिकायत की थी यहां तक कि एसडीएम तक को यह जानकारी लग चुकी थी आनन-फानन में खाद्य अधिकारी ललित मेहरा के द्वारा शासकीय मूल्य की दुकान के संचालक सेल्समैन वीरेंद्र सिंह के ऊपर पलेरा थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी गई है गरीबों के निवाले को छीना गया है वही सहकारी समिति पर अनियमितताओं के आरोप लगाता लगते आ रहे हैं एसडीएम जतारा सी पी पटेल के निर्देशन में खाद्य अधिकारी ललित मेहरा के द्वारा पलेरा थाने में वीरेंद्र सिंह के ऊपर अनियमितताएं बरतने को लेकर एफआईआर कर दी गई है ग्रामीणों का आरोप है कि सहकारी समिति पुरैनिया के अंतर्गत आने वाली उचित मूल्य की दुकान पर लगातार गरीबों के राशन को डकारा जा रहा था पलेरा थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया अनियमितताएं बरतने वाले दुकान संचालक वीरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 3/ 7 आईसीएफ एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया है
0 Comments