Header Ads Widget

जन शिक्षक एवं प्रथम संस्था के सी आर एल की बैठक संपन्न

जतारा । मंगलवार को प्रथम संस्था के द्वारा बी आर सी सी जतारा में जनशिक्षको की बैठक हुयी जिसमे आगामी दिनों में विद्यालयों में बच्चो की पढाई को लेकर चर्चा हुयी एवं आगे के विजिट प्लान, कार्य योजना, बच्चों को स्तर अनुसार दक्षताओं को बढाने एवं स्कूल से अविभावको को जोड़ने जैसे बिषयों पर चर्चा हुयी| प्रथम संस्था के ब्लाक समन्वयक कृष्णपाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया की आगामी दिनों में प्रथम के सहयोग से शिक्षको द्वारा बच्चों एवं समुदाय के सदस्यों के साथ कम स्तर के बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा जिससे कोविड के दोरान हुए लर्निंग लोस को कम किया जा सके| बैठक के दोरान समस्त बी आर सी सी स्टाफ, प्रथम संस्था के सीआरएल आशीष त्रिपाठी मोनिका जैन रोहिणी झा हरिओम सिरवैया अरविंद विश्वकर्मा राहुल सिंह बुंदेला देवेंद्र अहिरवार प्रभु दयाल प्रजापति विजय सिंह क्षत्रिय देशराज विश्वकर्मा कृपाल सिंह मौर्य एवं जन शिक्षक मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments