महरौनी । कल लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर 227 महरौनी विधानसभा के प्रत्याशी के तौर पर अपनी दावेदारी करने वाले धानुक बरार समाज के एकमात्र उम्मीदवार श्री रामचरन बरार भंडारिया, चिरगांव झाँसी वालों के समर्थन में महरौनी विधानसभा क्षेत्र के धानुक (बरार) समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री अजय कुमार लल्लू जी से शिष्टाचार मुलाकात की एवं अपने समाज के भाई को महरौनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने का अनुरोध किया प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे कुलभूषण वर्मा साढूमल, ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बताया कि महरौनी विधानसभा क्षेत्र में धानुक (बरार) समाज का 25 से 30 हजार के बीच में वोट बैंक है लेकिन आजादी के बाद से किसी भी राजनैतिक दल ने इस समाज को टिकट देने की कोशिश नहीं की, महरौनी विधानसभा क्षेत्र के साथ ही बुंदेलखंड की हर विधानसभा सीट पर धानुक (बरार) समाज का दलित समाज में अहिरवार (चमार) समाज के बाद दूसरे नम्बर का वोट बैंक है लेकिन अभी तक सभी राजनैतिक पार्टियों ने इस समाज को नजरअंदाज किया है लेकिन इस बार धानुक (बरार) समाज के लोगों ने मन बनाया है कि जो भी राजनैतिक दल हमारी समाज को राजनीतिक भागीदारी एवं सम्मान देगी समाज भी उसी पार्टी का सहयोग एवं समर्थन करेगी, प्रतिनिधि मंडल ने समाज की तरफ से एक आवेदन भी दिया जिस पर माननीय अध्यक्ष जी ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में प्रत्याशी रामचरन बरार भंडारिया, गुलाब बंशकर जिलाध्यक्ष SC/ST प्रकोष्ठ कांग्रेस, कुलभूषण वर्मा युवा समाजसेवी साढूमल, हरगोविंद वर्मा पूर्व प्रधान सिलावन, मेवालाल भंडारिया झाँसी, राजकुमार वर्मा चिगलैआ, धनीराम वर्मा महरौनी, मनोज कुमार बानपुर, कोमल बरार पत्रकार कुरैरा, शामिल रहे ।
0 Comments