टीकमगढ़। टीकमगढ़ शहर मैं रविवार की दोपहर जिला प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए जाने की चालानी कार्यवाही की, तो वही देखा गया की शहर में बड़े दुकानदारों को अतिक्रमण हटाए जाने की हिदायत दी गई तो वही छोटे दुकानदारों पर कानून डंडा गया ओर दुकानों के बाहर रखें बोर्ड, बैनर एवं काउंटर जप्त किए गए। नगर के छोटे दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा इस प्रकार की दोहरी कार्यवाही का हम लोग विरोध करते हैं । अब समझ से परे यह है कि प्रशासन की कार्यवाही केवल छोटे दुकानदारों के लिए है जो अपनी दुकान चलाकर ही गुजर बसर एवं परिवार चलाते हैं। क्या करे साहब गरीबों पर हर किसी का गुस्सा फोड़ना लाजमी बनता है।
0 Comments