Header Ads Widget

दिन दहाडे महिला को बंधक बनाकर नकदी और जेवरात की लूट

पृथ्वीपुर । नगर के वार्ड नम्बर 4 तहसील के सामने बनी कालौनी से अज्ञात दो बदमाशो ने घर में घुसकर दिन दहाडे महिला को बंधक बनाकर घर पर नकदी सहित जेवरात लूटकर भाग गये। विरोध करने पर महिला के गले और हाथ में चाकू मार दिया। 
थाना प्रभारी धमेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि उन्हे सूचना प्राप्त हुई कि तहसील कालॉनी निवासी श्रीराम समेले की पत्नि मीराबाई समेले उम्र 57 वर्ष हाल निवास दर्रेठा शनिवार दोपहर 12.15 बजे अपने घर पर कार्य कर रही थी और पति घर से बाहर गये हुये थे इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश आये और उन्होने आवाज लगाई तो दरवाजा खोला तो कहने लगा कि चाचा ने आवंले भेजे है और वह स्कूल चले गये है। दोनो दरवाजे पर खडे थे यह बात कहकर आशुतोष की मार्कशीट ले जाने की कहने लगे। आईडी दे दो जो अंदर के कमरे में रखी हुई है साथ में पानी मांगने लगे। जैसे ही वह अंदर गई तो दोनो घर के अंदर आ गये और दरवाजे को बंद कर दिया। दोनो ने आईडी की फोटो भी मोबाइल में खीच ली। अंदर आते ही इन लोगो ने आवंले वही डाल दिये और कमरे में आकर हाथ पैर पकड कर बांध दिया। और अलमारी की चाबी मांगने लगे। चाकू दिखाकर इन दोनो ने अलवारी खोली जिसमें एक छोटी सी बक्सिया रखी थी जिसमें 50 हजार रूपये नकदी, दो सोने के हार, दो सोने की जंजीर, दो सोने की झुमकी, दो मंगलसूत्र, लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियो ने चाकू से उनका दाया हाथ काटा और फिर गले पर भी बार किया। इसके बाद यह आरोपी यहां से भाग गये। फिर बाहर आकर पडोसियो को एकत्रित किया और इन्हे डायल 100 की मदद से सामुदायक स्वाथ्य केन्द्र लाया गया। जहां उपचार उपरांत डाक्टरो ने इन्हे झांसी रिफर कर दिया। पुलिस ने इनकी रिर्पोट पर दोनो अज्ञात आरोपियो के खिलाफ धारा 394,397 के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस के द्वारा आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गई है। 



Post a Comment

0 Comments