आइए जानते हैं आलोक रिछारिया की जीवन गाथा जो हमारे संवाददाता ने आलोक से बात की तब उन्होंने बताया कि वह विगत 6 वर्षों से संगीत को कैरियर बना कर म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं आलोक बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही म्यूजिक का शौक था जैसे ही वह इंदौर पहुंचे तो उन्हें वहां पर अपनी पढ़ाई के साथ साथ म्यूजिक को अच्छे से समझ का मौका मिला तब उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ संगीत को भी पढ़ा समझा काफी लगन मेहनत और समय के बाद वह धीरे-धीरे इस मुकाम पर पहुंचे कि अब उन्हें काफी जगह से संगीत को बनाने और साथ गाने के ऑफर आने लगे l
हाल ही में आलोक ने मशहूर अभिनेता मुकेश तिवारी एवं प्रसिद्ध धारावाहिक की अभिनेत्री चार्ली चौहान की दो अलग-अलग फिल्मों में अपना संगीत दिया एवं साउंड डिजाइनिंग का काम किया जो कि BIIGG BANG नामक OTT पर रिलीज हो चुके है इसके अलावा आलोक ने कुछ शार्ट फिल्मों में भी अपना संगीत दिया जिन्होंने विदेशों के बहुत से प्रख्यात फिल्म फेस्टिवल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिनमें से एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री " The Hero Within" इंदौर के एक सफाई कर्मचारी की कहानी दर्शाती है जो कि विश्व प्रसिद्ध न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में चयनित हुई ।
आलोक खुद के भी गाने बनाते हैं और स्वयं उनको गाते हैं जिनमें एक गाना 11 नवंबर 2021 को रिलीज होने जा रहा है गाने का नाम है "एक शहर" जो कि YouTube, Saavan, Spotify समेत सारे बड़े ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सुनने के लिए मिलेगा ।
इसी तरह आलोक आखिर में हमारे संवाददाता से कहते हैं कि टीकमगढ़ शहर में या कहीं भी संगीत में रुचि रखने वाले हो तो वे बेझिझक मेरी मदद ले सकते हैं मैं उनकी अपनी तरफ से मदद करने के लिए जितना हो सकेगा तत्पर रहूंगा l
0 Comments