Header Ads Widget

बैंक के अंदर चोर सक्रिय, 20 हजार की नगदी छीन कर रफूचक्कर

टीकमगढ़। शहर के किले के मैदान स्थित एसबीआई  शाखा से  युवक के बेग  से ₹20000 की नगदी छीन कर चोर हुआ रबूचक्कर, पीड़ित महेंद्र दुबे निवासी शिव शक्ति कॉलोनी टीकमगढ़  अपनी मां भवानी भाई दुबे के साथ सोमवार की दोपहर एसबीआई शाखा से पैसे निकालने आया हुआ था। युवक द्वारा ₹90000 की निकासी की गई इसके बाद युवक अपनी पासबुक की एंट्री कराने के लिए मशीन के पास खड़ा था और युवक का ध्यान पासबुक एंट्री करने वाली मशीन पर था उसी समय पहले से घात लगाए बैठा बदमाश  थेले से ₹20000 निकाल कर रफूचक्कर हो गया, कुछ देर बाद युवक ने थेले पर ध्यान दिया तो थैले मैं कट का निशान दिखाई दिया यह देख कर युवक की 
सुट्टी पुट्टी गुम हो गई और बैंक में अफरा तफरी मच गई इसके बाद बैंक प्रबंधन के आदेश पर बैंक के निकासी गेट पर सभी लोगों की तलाशी ली गई , पीड़ित ने मामले की सूचना आवेदन देकर कोतवाली पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Post a Comment

1 Comments

  1. Casinos Near DC Casino, Maryland
    A map showing casinos and other gaming facilities located 벳 365 가상 축구 주소 near DC Casino, 스피드 바카라 Maryland, based on real casino reviews and real guest 크롬 번역기 reviews.What are the 바카라 사이트 closest casinos to 바카라 3 만 쿠폰 DC?What are the closest casinos to DC?

    ReplyDelete