टीकमगढ़ । थाना बड़ागांव अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के गांव रतनगंज में
दुर्गा महोत्सव का शनिवार की शाम पूजा-अर्चना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो किया गया जिसमें बुंदेलखंड से पधारे सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
नव दुर्गा महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पंकज अहिरवार प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। उन्होंने महोत्सव को आपसी एकता व भाईचारे को मजबूत करने के साथ सांस्कृतिक परंपरा का ध्वज वाहक बताया। उन्होंने महोत्सव समिति को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मां दुर्गा की जै हो दुर्गा मैय्या की आराधना के साथ संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाद में महिलाओं ने भजन कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। महोत्सव समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं खेत से पधारे गणमान्य नागरिकों का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान समिति के अन्न कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
0 Comments