मोहनगढ़ मंडल के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में कांग्रेस के समर्थन में किया जनसंपर्क
टीकमगढ़। पृथ्वीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी का चुनावी जनसंपर्क दिन प्रति दिन तेज होता जा रहा है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी भी जनसंपर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, विधानसभा के प्रत्येक मंडल एवं सेक्टर में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर कांग्रेस के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहे हैं जिसको लेकर मंगलवार की सुबह से ही मोहनगढ़ मंडल के आधा दर्जन से अधिक गांव में लोगों से जन संपर्क किया इसके बाद मोहनगढ़ कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंकज अहिरवार ने
कहा प्रत्येक बूथ स्थल तक कांग्रेस की पकड़ अच्छी हो सके उसके लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ निरंतर बैठने की आवश्यकता है , जनसंपर्क में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, ,पंकजअहिरवार ,राज बहादुर सिंह, दीप्ति पांडे ,प्रदीप सिंह , बीडी पटेल ,राजीव सिंह चौहान, राकेश पटेल हरदयाल पटेल एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 Comments