महरौनी । आज 29 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे अमित शाह (गृह मंत्री भारत सरकार )द्वारा सदस्यता अभियान का शुभारम्भ किया जा गया जिसको भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू किया जिसमें मंडल के समस्त शक्ति केंद्रों पर इसका आयोजन हुआ । मण्डल महरौनी के ग्राम साढुमल सेक्टर में शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्षो ने कार्यक्रम किया इसमें शक्ति केंद्र में आने वाले समस्त बूथ अध्यक्ष बी एल ए 2 बूथ समिति के महामंत्री सभी के साथ बैठकर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की गयी यह कार्यक्रम (मंडल अध्यक्ष) आशुतोष सिंह सेंगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ मंडल अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम चुनाव 300 सीट लेकर जीत रहे भारतीय जनता पार्टी फिर से उत्तर प्रदेस में आ रही है । सभी कार्यकर्ताओं से अपने अपने स्तर पर कार्य करने को भी कहा गया इसी के साथ मंडल संयोजक विक्रम सिंह तोमर ने कहा हम चुनाव जीत रहे है इसमें कोई दोहराय नही है फिर भी हम लोगो को अपनी तैयारी युद्धस्तर पर करनी है भाजपा फिर से उत्तर प्रदेश में आएगी इसी के साथ अमित श्री वास्तव ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की समापन की घोसड़ा की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कुँ आशुतोष सिंह सेंगर,सेक्टर प्रभारी राजेश द्विवेदी जी,मंडल संयोजक कुं विक्रम सिंह तोमर,सेक्टर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव,बूथ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,बूथ अध्यक्ष आनंद जैन,बूथ अध्यक्ष गोरेलाल बाबा,बूथ अध्यक्ष कोमल कुशवाहा,सोमबति कुशवाहा(महिला मोर्चा महामंत्री),अजय भोडेले, हनुमत सिंह,किशोरी लाल सोनी,डॉ.अबधेश कुशवाहा,जयराम कुशवाहा,जगत पटेल,राजाराम कुशवाहा सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 Comments