दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे कुल्हाड़ी
पलेरा:-किसानों की बोनी की सीजन के समय में जहां खाद की किल्लत किसानों को सता रही है तो वही किसानों को ट्रैक्टर खेत से निकालने को लेकर किसान गुट एक दूसरे से झगड़ रहे हैं ऐसा ही मामला पलेरा थाना के पलेरा हार से सामने आया है कैलाश रावत के खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर पटिया वाले किसान मुन्नू यादव और मोहनलाल चढ़ार के बीच बातों बातों में विवाद बढ़ गया विवाद इतना बढ़ गया कि मोहनलाल द्वारा लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से मुन्नू यादव की मारपीट कर दी वही मुन्नू यादव को पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उन्हें छतरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन जांच पड़ताल कर रही है पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद मामला पंजीकृत किया जाएगा
0 Comments