एक दर्जन से अधिक ग्रामों
में कांग्रेस के समर्थन में किया जनसंपर्क लोगों का मिला आशीर्वाद
टीकमगढ़। पृथ्वीपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर चुनावी हलचल अब तेज हो गई है पार्टियां अपने-अपने समर्थकों के समर्थन में दिन रात जनसंपर्क करने में प्रयासरत है कांग्रेस पार्टी में मातृशक्ति के रूप में अहम भूमिका निभा रही कांग्रेस की प्रदेश सचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी किरन अहिरवार अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विधानसभा क्षेत्र में निरंतर जनसभा संबोधित करने एवं जनसंपर्क करने से नहीं चूक रहे हैं कॉन्ग्रेस के प्रदेश सचिव श्रीमती किरन अहिरवार का कहना है कि कांग्रेस पार्टी वादे करने वाली और बाते फेंकने वाली पार्टी नहीं है यह वह पार्टी है जिसने स्वतंत्र भारत की नीव को तैयार करने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी कांग्रेस पार्टी छल कपट वाली पार्टी नहीं है इसीलिए जनता का आशीर्वाद मिलता है उन्होंने शुक्रवार की दोपहर दिगोडा मंडल के लुहरगुवा, बर्माताल, भगवंतपुरा,रामनगर वर्मामाझ ,हरदूपूरा आदि ग्रामों में में जनसंपर्क किया जहां लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिला जनसंपर्क में किरण अहिरवार के साथ प्रगी लाल जाटव ,मेवाराम जाटव ,दुलीचंद अहिरवार मोहन अहिरवार ,श्रीराम यादव ,शिवेंद्र सोनी एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
0 Comments