Header Ads Widget

देवकरन बरकड़े का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन


 
चंदेरा। कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में जब स्कूल में ताले पड़े रहे वही लगन एवं कुशल मार्गदर्शन से ग्राम के प्रतिभावान छात्र देवकरन बरकड़े ने नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी 80 चयनित अभ्यर्थियों की सूची में जगह बनाई है।जिससे ग्राम में खुशनुमा माहौल बना हुआ है। मदरटेरेसा स्कूल में अध्यापन करने वाले छात्र देवकरन बरकड़े की इस उपलब्धि पर जहा माता गंगा बरकड़े पिता सुरेंद्र  बरकड़े सहित ग्राम के लोगो ने उसका मुह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।वही पिता सुरेन्द्र बरकड़े ने इस उपलब्धि का श्रेय ट्यूशन शिक्षक अटल बिहारी चौरसिया को देते हुए आभार जताया।उन्होंने कहा की ऐसी महामारी के समय जब स्कूल बंद थे उन्होंने बच्चे को समय दिया जिससे वह इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहा।वही ट्यूशन शिक्षक श्री चौरसिया का कहना है कि यह उसकी और मेरी मेहनत की जीत है।किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए सजगता उत्सुकता और गहन निरीक्षण की आवश्यकता होती है।छात्र द्वारा लगातार अनुदेशों के पालन करते हुए कार्य को पूर्ण किया जिससे उसे सफलता मिली।वह सदा ऐसे ही सफलता के पथ पर अग्रसर रहे।यही ईश्वर से प्रार्थना और मेरा आशीर्वाद है।

Post a Comment

0 Comments