जतारा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जतारा इकाई द्वारा वर्तमान सत्र में प्रवेश से वंचित छात्रों के लिए जतारा शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य को कला स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 25 प्रतिशत सीटें वृद्घि हेतु ज्ञापन सौंपा गया। विधार्थी परिषद के सह मंत्री पीयूष साहू पैतपुरा ने बताया है कि महाविद्यालय में सीटें पूरी भर चुकी है और अभी भी काफी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं ऐसे में महाविद्यालय में सीटों में वृद्धि की जाए यदि महाविद्यालय में सीटों में वृद्धि नहीं होती है तो काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित भी रह सकते हैं। प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया है कि वे इस दिशा में शासन को प्रस्ताव भेजेंगे। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के सुदर्शन शुक्ला, गोविंद सिंह सिसौदिया, पीयूष सक्सेना, सुहानी यादव, रजनी यादव आदि कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
0 Comments