Header Ads Widget

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जेरोन और पृथ्वीपुर नगर परिषदो में पहुचा जांच दल

पृथ्वीपुर- विधानसभा के जन दर्शन यात्रा लेकर पहुचे प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जनता ने शिकायत की जिस पर उन्होने कमीश्नर को जांच के लिये निर्देशित किया और 6 सदस्यी टीम जेरोन और पृथ्वीपुर नगर परिषद में जांच करने के लिये पहुचकर जांच शुरू की है। 
संभाग के कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला के द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उन्होने नगर परिषद जेरोन और पृथ्वीपुर की शिकायतो के संबध में एक जांच दल संयुक्त संचालक नगरीय निकाय संभाग सागर धीरेन्द्र सिंह परिहार की अध्यक्षता में 6 सदस्यी दल गठित किया जिसमें सुनील परमार, एनके, अनुग्रह सिंह, ओपी दुबे, सतीश दुबे, शामिल किये। और बुधवार को जांच दल नगर परिषद जेरोन और पृथ्वीपुर पहुचा जहां इनके द्वारा पीएम आवास के रिकार्ड की जांच, शासकीय योजनाओ में अनिमिताओ के क्रियान्वयन, सामग्री अनियमित खरीददारी, फर्जी बिलिंग, वित्तीय निर्माण के विरूद्व भुगतान, आदि कार्यो की बिन्दुबार रिकार्ड मांगा गया। जांच दल के प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होने नगर परिषद जेरोन और पृथ्वीपुर पहुचकर रिकार्ड मांगा है। और जल्द ही इसकी जांच पूर्ण कर दोषियो के विरूद्व कार्यवाही के लिये वरिष्ठ कार्यालय भेजा जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments