Header Ads Widget

कांग्रेस पार्टी ने रैली निकाल किया विरोध प्रदर्शन महगाई और समस्याओ को लेकर सौपा ज्ञापन

पृथ्वीपुर- दिनो दिन बढती महगाई और लोगो की समस्याओ को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा पार्टी कार्यालय से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। और जिले के कलेक्टर के नाम एसडीएम तरूण जैन को ज्ञापन सौपा है। 
कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो के द्वारा गुरूबार को नगर में अम्बेडकर तिराहा मैन रोड, फुब्बारा तिराहा, निवाडी रोड होते हुये रैली निकालकर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर महगाई और भ्रष्टाचार एवं लोगो की समस्याओ के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। सौपे गये 13 सूत्रीय ज्ञापन में बडती हुई महगाई का विरोध किया वही नगर परिषद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास को लेकर लोग परेशान है। जरूरतमंदो के आवास नही करके जिनके पास पक्के मकान है उनके आवास सेवा शुल्क लेकर किये गये है और वास्तविक गरीबो को योजना का लाभ नही दिया जा रहा है। साथ ही खरीदी की जांच कराने की मांग और बार्ड नम्बर 03 जेरोन रोड पर वारिश के पानी के निकासी के लिये नाले का निर्माण कराने में अधिकारियो द्वारा कोई भी अमल नही किया जा रहा है जिससे पीडित परिवार परेशान है वही नवीन बस स्टेण्ड के पास से बाजार की ओर से नाले में आने वाले पानी को रोककर नाले को छोटा करके उस पर अतिक्रमण कर लिया गया जिससे वारिश होते ही सडक जल मगन हो जाती है और लोगो को निकलने में परेानी हेती है। वार्ड नम्बर 02 आदिवासी वस्ती के सार्वजनिक कूप, वार्ड एवं नम्बर 07 के कूप पर किये गये कब्जे को हटाने की मांग की है। वही बार्ड नम्बर 07 के ही अम्बेडकर भवन एवं सुलभ कॉम्पलेस आमजन के लिये शीघ्र सुधार कराकर लोगो को सुविधा का लाभ दिया जाये। वार्ड नम्बर 03 पुस्तालय भवन एवं वार्ड नम्बर 09 में सामुदायक भवन के टेण्डर होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही किया गया जो शुरू कराया जाये। साथ ही नगर की शासकीय भूमि पर जबरन लेनदेन करके लोगो को कब्जा दिलाया जा रहा है। नगर परिषद के कई बार्ड आज भी अंधेरे में है और लाइट की खरीदी बडे स्तर पर होने के बाद भी इनमे प्रकाश व्यवस्था नही की गई है। प्रधानमंत्री आवास में छूटे पात्र व्यक्तियो के नाम का सर्वे कराकर बिना सेवा शुल्क के लोगो के नाम जोडे जाये। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह दांगी ने ज्ञापन सौपते समय ज्ञापन में मांग की है कि सात दिवस के अंदर अगर सभी मामलो की जांच कराकर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती है तो 16 सितम्बर से वृद्व स्तर पर धरना प्रर्दान किया जायेगा। ज्ञापन देने वालो में जयप्रकाश मिश्रा, विभू राठौर, संजीव कुमार रावत, राकेश , महेश बंशकार, अमित वर्मा, संजय कसगर, माधव प्रसाद सूत्रकार, इस्माईल खा, सुनील यादव, दयाल अहिरवार, , आंतरिक्ष खरे, महेन्द्र बुन्देला, खलील खान, गौरव खटीक, आकाश चतुवेर्दी, रोहित रजक, नन्ना नायक, हरकिशन कुशवाहा, आदि बडी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments