संदिग्ध परिस्थितियों में युवक कि हुई मौत पुलिस ने मर्ग कायम
टीकमगढ़।संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत आज होगा पोस्टमार्टम
स्वामी बंशकार उम्र 35 वर्ष निबासी दिगौड़ा के परिजनों ने बताया कल सुबह 11:00 बजे यह गांव के ही एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से मोहनगढ़ के पास से निकली जामनी नदी से मछलियां पकड़ने गए थे साथ में गए युवक का कहना है की अचानक शाम 4:00 बजे के लगभग सीने में दर्द उठा तो उनके साथी ने घर लाने की कोशिश की अचानक कंचनपुरा के पास युवक की मौत हो गई इसके बाद मोहनगढ़ पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा बनाया आज होगा पोस्टमार्टम
No comments