Header Ads Widget

नैगुवा विद्युत सब स्टेन से बैट्ररी और चार्जर चोरी

पृथ्वीपुर- विद्युत संभाग अंतर्गत आने वाले सब स्टेन नैगुवा में उपकेन्द्र से रात्रि में अज्ञात बदमाो के द्वारा बैट्ररी एवं विद्युत चार्जर चोरी कर लिया है। 
विद्युत विभाग सहायक अभियंता ने थाने पृथ्वीपुर में रिर्पोट दर्ज कराई कि उपकेन्द्र केन्द्र नैगुवा से वैट्ररी चार्जर चोरी हो गया है। पृथ्वीपुर वितरण केन्द्र के अंतर्गत ग्राम पनिहारी में स्थापित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र नैगुवा में पैनल को चार्ज करने हेतु लगा बैट्ररी चार्जर को 8 सितम्बर की रात्रि 8.40 बजे अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिससे बैट्ररी चार्जर के चोरी हो जाने के कारण विद्युत प्रभावित रही। ग्रामीणो की माने तो यहां पर जो उपकेन्द्र पर आपरेटर नियुक्त है उसके द्वारा उपकेन्द्र पर ना रहकर अन्यंत अपने घर पर रहता है जिससे आये दिन यहां पर बिजली की सप्लाई में लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। क्योकि यहां पर गार्ड रूम स्थापित नही होने से समस्या उत्पन्न हो रही है। विद्युत विभाग के द्वारा यहां पर कोई भी सुविधा मुहैया नही कराई जाती है और यहां तीन अलग अलग सिफ्टो में तीन आपरेटर नियुक्त रहते है उसके बाद भी यहां की व्यवस्था चौपट है जिससे क्षेत्र के लोगो को पिछले कई दिनो से बिजली संकट का सामना पड रहा है ग्रामीणो ने जल्द ही व्यवस्था सुधार की मांग के साथ साथ गार्ड रूम बनबाने की माग भी की है। वही एक बीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आपरेटर यहां की व्यवस्था को लेकर कह रहा है कि अपने वरिष्ठ अधिकारियो से कहने पर उन्हे यहां से उल्टा सीधा बोलकर भगा दिया जाता है।

Post a Comment

0 Comments