पृथ्वीपुर। थाना अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत चंन्द्रपुरा के जंगल में लकडी काटने गये आदिवासी को वनकर्मियो द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है। और आदिवासी की हालत गंभीर होने से डाक्टरो ने मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया।
ग्राम पंचायत चंन्द्रपुरा निवासी किशोरी आदिवासी वन विभाग के वन कर्मियो पर आरोप लगात हुये बताया कि वह लकडी लेने के लिये जंगल में गया हुआ था। तभी वहां पर वन विभाग के पल्लू लाल अहिरवार और तीन अन्य विभाग के कर्मीचारी आये और उनसे लाठी डण्डो और हाथ पैरो से जमकर मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे वह घायल हो गया और परिजनो को जैसे जानकारी मिली तो मौके पर पहुचकर उसे सामुदायक स्वाथ्य केन्द्र लाये। जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार करने उपरांत हालत गंभीर होने से मेडिकल कॉलेज झांसी रिफर कर दिया है।
0 Comments