Header Ads Widget

ककावनी ग्राम में बारिश से कच्चा मकान धरासाई

पृथ्वीपुर- निकटतम ग्राम पंचायत ककावनी खास में तेज वारिश के चलते घनश्याम सेन का कच्चा मकान धरासाई हो गया है। 
ग्राम पंचायत ककावनी निवासी घनश्याम सेन का कच्चा मकान बना हुआ था जो पिछले दिन हुई वारिश के चलते मकान धरासाई हो गया है। और मकान में रखा गृहस्थी का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो जाने से उक्त गरीब परिवार परेशान है। परिवार के घनश्याम सेन ने तहसीलदार को दिये आवेदन में मकान का निरीक्षण कराकर मुआवजा राशी की मांग की है साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0 Comments