Header Ads Widget

कचडा फेकने को लेकर जमकर की मारपीट मामला दर्ज


पृथ्वीपुर- थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भोपालपुरा के चंदेली खिरक पर कचडा फेकने को लेकर जमकर विवाद हो गया । और दो लोगो ने जमकर मारपीट कर दी। 
ग्राम भोपालपुरा निवासी बलवीर जोशी ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराते हुये बताया कि उनके मकान से उनके साले सुजान जोशी का मकान लगा हुआ है। बुधवार को सुबह सुजान जोशी की लडकी कचडा फेकने को आई तो मेरी पत्नि ब्रजेश जोशी ने कहा की कचडा और आगे फेक दो। इसी बात को लेकर सुजान जोशी और राहुल जोशी गंदी गंदी गालिया देने लगे। विरोध करने पर इन दोनो के द्वारा लाठियो से जमकर मारपीट कर दी। जिससे सिर से खून निकलने लगा। पुलिस ने इनकी रिर्पोट पर दोनो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 




Post a Comment

0 Comments