Header Ads Widget

पुख्य नक्षत्र के लिये जाने वाले श्रद्वालुओ का बदला रास्ता

पृथ्वीपुर- पुख्य नक्षत्र में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र से भगवान रामराजा की नगरी ओरछा जाने वाले लोगो के लिये रास्ता बदला गया है। 
पुख्य नक्षत्र में क्षेत्र भर से पैदल जाने वाले श्रद्वालुओ को अब रामराजा की नगरी ओरछा जाने के लिये पृथ्वीपुर से नैगुवा होते हुये बरूआसागर वाले रास्ते से जाने के लिये जगह जगह एसडीओपी संतोष पटेल और नैगुवा ग्राम के समाजसेवी नीलू बिदुआ एवं अन्य लोगो ने सहयोग कर जगह जगह संकेत वैनर लगाकर लोगो की जाने के लिये मदद की है। क्योकि इन दिनो अधिक वारिश होने के कारण जामनी एवं वेतवा नदी के पुलो के ऊपर से पानी का वहाव तेजी से जा रहा है। जिससे यहां से किसी को आने जाने की मनाही है। 

Post a Comment

0 Comments